नवरात्र दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

lalita soni

0
84

chief minister manohar lal met prime minister narendra modi during navratri

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ हरियाणा में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी सांझा की।

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ हरियाणा में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी सांझा की। मिली जानकारी के अनुसार करीब आधे घंटे की इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में पिछले 9 वर्षों की अपनी सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रधानमंत्री के समक्ष रखा तो वहीं राज्य की भावी परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा की।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अक्सर हरियाणा के विकास एवं नई योजनाओं के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करते रहते हैं। प्रधानमंत्री भी समय-समय पर हरियाणा में लागू की गई योजनाओं की प्रशंसा कर चुके हैं। यही वजह है कि हरियाणा की ओर से लागू की गई ‘लाल डोरा मुक्त’ योजना को पूरे देश में ‘स्वामीत्व योजना’ के नाम से लागू किया गया। इसी तरह से परिवार पहचान पत्र योजना को कई प्रदेशों ने अपनाया। प्रधानमंत्री हरियाणा की ओर से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के परिणामों भी तारीफ कर चुके हैं। खेलों में राष्ट्रमंडल से लेकर ओलिम्पिक में अपना हुनर दिखाने वाले हरियाणा के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को लेकर भी प्रधानमंत्री हरियाणा को किसानों, जवानों व पहलवानों की धरती बता चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टिवट के जरिए प्रदेश के लोगों को नवरात्रों की बधाई भी दी।