हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री अपना दूसरा बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट स्वास्थ्य, कृषि और अंत्योदय पर आधारित होगा। मुख्यमंत्री इस बार भी डिजिटल बजट पेश करेंगे। विधायकों को विधानसभा की तरफ से मिले टैब लाने को कहा गया है। जानिए पल पल के अपडेट्स…
विज्ञापन
11:13 AM, 12-MAR-2021
कोरोना वैक्सीन को लेकर हो सकता है बड़ा एलान
कोरोना वैक्सीन को लेकर बजट में बड़ी घोषणा हो सकती है। कोरोना के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने पांच हजार करोड़ से ज्यादा कर्ज लिया है। 12 हजार करोड़ से अधिक का आर्थिक नुकसान लॉकडाउन में हुआ, जिससे अब कम करते हुए आठ हजार करोड़ तक सरकार ले आई है।
11:03 AM, 12-MAR-2021
स्वास्थ्य सुविधाओं का बजट बढ़ने की उम्मीद
मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि इस बार बजट में समाज के अंतिम व्यक्ति को फायदा पहुंचाने वाली योजनाओं पर फोकस रहेगा। स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र का बजट बढ़ाया जाएगा।
11:03 AM, 12-MAR-2021
कर मुक्त बजट की तैयारी
हरियाणा की गठबंधन सरकार कर मुक्त बजट लाने की तैयारी में है, साथ ही मनोहर लाल कई रियायतों का भी एलान करेंगे।
09:42 AM, 12-MAR-2021
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कुछ ही देर में पेश करेंगे हरियाणा का बजट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री अपना दूसरा बजट पेश कर रहे हैं। इस बार का बजट स्वास्थ्य, कृषि और अंत्योदय पर आधारित होगा। गठबंधन सरकार ने विधायकों, सांसदों व अन्य हितधारकों के सुझावों को शामिल करते हुए बजट तैयार किया है। इस पर कोरोना की छाप दिखना तय है। सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद व अन्य अधिकारियों के साथ बजट पर चर्चा की थी। मुख्यमंत्री इस बार भी डिजिटल बजट पेश करेंगे। विधायकों को विधानसभा की तरफ से मिले टैब लाने को कहा गया है।