मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान: बजट पर विपक्ष के हर प्रश्न का मिलेगा जवाब
बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री की पत्रकारों से बातचीत
बजट सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे आगामी 27 तारीख को सदन के पटल पर बजट पर अपना जवाब देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष द्वारा बजट को लेकर उठाए गए प्रत्येक प्रश्न का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे उस दिन सदन में उपस्थित रहकर उनके वक्तव्य को अवश्य सुनें।
विपक्ष द्वारा गुमराह करने का प्रयास अशोभनीय
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट को लेकर सदन को गुमराह करने का प्रयास अनुचित और अशोभनीय है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का बकाया ऋण अभी भी निर्धारित सीमा के भीतर है और वर्तमान में यह 6.67 प्रतिशत है।
बकाया ऋण की स्थिति स्थिर
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यह ऋण प्रतिशतता वर्ष 2014-15 में भी 6.67 प्रतिशत थी, जो यह दर्शाता है कि राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे तथ्यों को समझें और भ्रामक सूचनाएं फैलाने से बचें।

















































