मुख्यमंत्री बोले: नशे की ओवरडोज से सिरसा में हुई मौतें, खेलों की तरफ युवाओं को ले जायेंगे!

Parmod Kumar

0
397

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज ओढ़ां में प्रगति रैली के दौरान कहा कि सिरसा और फतेहाबाद में नशे की ओवरडोज से मौतें हुई, अब युवाओं को खेलों की तरफ लेकर जाना पड़ेगा, सरकार स्कूलों में खेल नर्सरी खोलेगी, खेल स्टेडियम बनाएंगे, गांव गांव में जिम का सामान देंगे, योग करवाएंगे ताकि युवाओ को नशे से हटाया जाये, नशा मुक्ति केंद्र भी चलाएंगे, इसके साथ यहां पुलिस गांव के मौजिज लोगों चाहे को मिलाकर जागरूकता अभियान चलाएगी, देखिये ये वीडियो