मुख्यमंत्री जी! सिरसा को नशे से बचाओ, युवाओं की मौत हो रही, परिवार उजाड़ रहे!

Parmod Kumar

0
376

सिरसा जिला में चिट्टा नशा अपने पैर पसार चूका है, पिछले एक पखवाड़े में 7 युवाओं की मौत नशे की ओवरडोज हो चुकी है, ऐसे मामले हर रोज सामने आ रहे हैं, सिर्फ युवा ही नहीं युवतियां भी शामिल हैं, सिरसा में नागरिक अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र इसका गवाह है, रोजाना की ओपीडी बताती है, पुलिस सिर्फ छोटे तस्करों को पकड़ रही है लेकिन बड़े मगरमच्छ गिरफ्त से बाहर हैं, नशे से परिवार उजड़ रहे हैं, सिरसा के ओप्रशन क्लीन पर भी अब लोग सवाल उठाने लगे हैं, सिरसा के असरदार लोग इसमें शामिल हो रहे हैं, बड़े राजनेता की शह पर ये काम हो रहा है, लोग कहते हैं कि अब मुख्यमंत्री ही इसका हल निकाल सकते हैं, सीएम 29 मई को सिरसा में आ रहे हैं, ऐसे में चिट्टा ख़त्म करने की मांग उनसे की जा सकती है, देखिये ये वीडियो प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह