भट्टू मंडी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने मारा छापा, दो क्विंटल खराब मिले रसगुल्ले करवाए नष्ट

lalita soni

0
39

टीम ने तीन मिष्ठान भंडारों से मिठाइयों के सैंपल लिए। दुकान से करीब दो क्विंटल खराब रसगुल्ले मिले। जिसे मिट्टी में दबाकर नष्ट करवाया गया।

Fatehabad: Chief Minister's flying squad raided Bhattu Mandi, found two quintals of spoiled Rasgullas

हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टूमंडी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने मिठाइयों की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान तीन दुकानों से सात मिठाइयों के सैंपल लिए गए। दुकान से करीब दो क्विंटल खराब रसगुल्ले मिले। जिसे मिट्टी में दबाकर नष्ट करवाया गया।

रविवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ भट्टूकलां में हिसार रोड स्थित टीकूराम मिष्ठान भंडार व बबलू मिष्ठान भंडार तथा आदमपुर रोड पर लक्ष्मी मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। टीम में एसआई रणधीर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आजाद सिंह ने भट्टूकलां में हिसार रोड स्थित टीकूराम मिष्ठान भंडार पर रसगुल्ला, गुलाब जामुन के सैंपल लिए। बबलू मिष्ठान भंडार से मावा व गुलाब जामुन के सैंपल लिए। वहीं आदमपुर रोड पर लक्ष्मी मिष्ठान भंडार से रसगुल्ला, गुलाब जामुन, बेसन के लड्डू के सैंपल लिए।
लक्ष्मी मिष्ठान भंडार से खराब मिले दो क्विंटल रसगुल्लों को मिट्टी में दबाकर नष्ट करवाया गया। टीम इंचार्ज एसआई रणधीर ने बताया कि त्योहार के सीजन में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आजाद सिंह ने बताया कि भट्टूमंडी में तीन दुकानों पर सैंपल लिए गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।