अमीर हो या गरीब, पंजाब की हर फैमिली को राज्य सरकार की ओर से शानदार न्यू ईयर गिफ्ट मिलने जा रहा है। पंजाब के निवासियों को 5 नहीं बल्कि 10 लाख तक का कैशलैस इलाज मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री सेहत योजना 15 जनवरी से शुरू हो रही है। राज्य के 65 लाख परिवारों को इस हेल्थ स्कीम का फायदा होने वाला है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह के मुताबिक योजना से राज्य की 100 फीसदी आबादी को फायदा पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री सेहत योजना के अंतर्गत वर्तमान में 212 सरकारी अस्पताल, केंद्र सरकार के 8 अस्पताल और 600 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल में इलाज मिल सकेगा। इसे लेकर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के साथ समझौता किया गया है। इसके तहत 65 लाख परिवारों को प्रति परिवार एक लाख रुपये का कवरेज भी मिलेगा। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 15 जनवरी को इस योजना की शुरुआत करेंगे। अच्छी बात यह है कि इस योजना में कोई आय सीमा नहीं है। न ही किसी को इस योजना से बाहर रखने की कोई शर्त है।
कैसे बनेगा मुख्यमंत्री सेहत कार्ड
मुख्यमंत्री सेहत कार्ड कैसे बनेगा? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो बता दें कि इस योजना के लिए हेल्थ कार्ड बनाने के लिए पूरे पंजाब में 9000 से ज्यादा कैंप लगाए जाएंगे। लाभार्थियों को इन कैंपों में जाकर यह कार्ड बनवाना होगा। इसके अलावा जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद लाभार्थियों MMSY स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया जाएगा। इस कार्ड से 2200 बीमारियों का इलाज कराया जा सकेगा।
इन 2 कागजों की होगी जरूरत
MSMY हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए पहली शर्त है कि आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए। इसके लिए आपके पास पंजाब के एड्रेस का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड होना बहुत जरूरी है। याद रहे कि पंजाब में पहले से ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ लागू थी। आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी यह स्कीम सभी के लिए नहीं थी। साथ ही इसमें 5 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता था। इसकी पात्रता की शर्तें वही थीं, जो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए थी।






































