स्कूलों में बिजली जाने पर बच्चों को नहीं होगी परेशानी, डबल बैटरी इनवर्टर लगाने के लिए 80 लाख का बजट जारी

Parmod Kumar

0
208

अब स्कूल में बिजली जाने पर विद्यार्थियों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा निदेशालय ने कुल 320 विद्यालयों के लिए बजट जारी किया है। इन स्कूलों में डबल बैटरी इनवर्टर लगाने के लिए 80 लाख रुपये जारी किए है। निदेशालय ने सिरसा जिले के 25 स्कूलों के लिए डबल बैटरी इनर्वटर लगाने के लिए 6 लाख 25 हजार रुपये जारी किए हैं। भीषण गर्मी के चलते विद्यार्थियों का कक्षाओं में बुरा हाल हो रहा है। ऊपर से अघोषित कट उनकी परेशानी और बढ़ा रहे हैं। शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए 4 मई से स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है। दूसरी राहत उनको तब मिलेगी जब स्कूलों में इनवर्टर लग जाएंगे। स्कूलों में एक माह के अंदर इनवर्टर लगाने की प्रक्रिया शुरू जाएगी। पिछले साल गर्मियों के दिनों में स्कूल प्रबंधकों द्वारा विद्यालयों में इनवर्टर लगाने के लिए निदेशालय से मांग की गई थी। जिसका एस्टीमेट बनकर भी स्कूलों द्वारा विभाग में भेजा गया। स्कूलों की मांग पर शिक्षा निदेशालय ने इस साल इनवर्टर की मांग को पूरा किया है। स्कूलों के खातों में पैसे डाल दिए गए हैं। जल्द ही स्कूलों में इनवर्टर लगवाने का कार्य किया जाएगा। प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा निदेशालय ने कुल 320 विद्यालयों के लिए बजट जारी किया है। इन स्कूलों में डबल बैटरी इनवर्टर लगाने के लिए 80 लाख रुपये जारी किए है। निदेशालय ने प्रदेशभर के सभी शिक्षा विभागों को राशि जारी कर दी है। वहीं शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को राशि उनके खातों में डाल दी है।