Children’s Day special – बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है , उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को दें शुभकामनाएं !

parmodkumar

0
6
कल वीरवर को बाल दिवस मनाया जाएगा -----  
बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है जो भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी का बच्चों के प्रति विशेष स्नेह था और उन्हें बच्चे 'चाचा नेहरू' कहकर पुकारते थे। इस दिन का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। बाल दिवस बच्चों की खुशी और विकास का उत्सव है, जो बच्चों के भविष्य के निर्माण की प्रेरणा देता है। 

बाल दिवस 2024 के मौके पर बच्चों को शुभकामनाएं देने के लिए कुछ प्यारी और प्रेरणादायक कविताएं…

“बच्चों की हंसी में है दुनिया की खुशबू,

उनके सपनों में है भविष्य का हर रंग।

बाल दिवस के इस खास मौके पर,

खुश रहें आप हमेशा, जैसे हर बच्चा हो रंग!”

“दुआ है बच्चों को हर खुशी मिले,

जीवन में कोई दुख न कभी आए।

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है।

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Childrens Day 2024