हरियाणा की राजनीती के पीएचडी कहे जाने वाले चौधरी भजनलाल के पैतृक गांव मोहम्दपुर रोही में पहुंची सड़कनामा की टीम, फतेहाबाद जिले के इस गांव में कांग्रेस की हार के बड़े कारण जान लीजिये, क्या विधानसभा तक इस लहर का असर रहेगा, आखिर क्यों इस बार चौधरी भजनलाल के गांव के लोगों का नजरिया बदला, जानिए उनके गांव के लोगों की जुबानी, गांव के लोग कहते हैं कि कभी भी इस गांव में चौधरी भजनलाल के परिवार से अलग वोट नहीं डले, जब वे कांग्रेस में थे और जब हजकां में भी रहे लेकिन इस बार इस गांव में 800 से अधिक वोटों से भाजपा को जीत मिली है, बेशक चौधरी भजनलाल ने प्रदेश सरकार में रहते हुए अपने गांव के 600 अफसर लगाए लेकिन अब गांव के लोग उस पर भी चुटकी लेते हुए कहते हैं कि 600 अफसर लगाए तभी तो उनको 1200 से ज्यादा वोट मिल गए, किसी ने कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की मांग की, देखिये ये ग्राउंड रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।