हरियाणा के सिरसा में बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह की कोठी का घेराव आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर ने किया, दरअसल, प्रदेश कमेटी की तरफ से आह्वान था की विधायक और मंत्रियों के घर का घेराव करना है, आज सुबह ही आंगनवाड़ी वर्कर चौधरी की कोठी के आगे पहुँच गयी थी, जब घेराव की भनक पुलिस को लगी तो उनके हाथ पांव फूल गए, फटफट रोड को दोनों तरफ से बंद किया और कोठी के चारों तरफ पुलिस तैनात करके बैरीगेट लगाए, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
https://www.youtube.com/watch?v=YmpcbPlqr1I&ab_channel=TheSadaknama













































