हरियाणा के सिरसा जिले के गांव चौटाला में 20 जुलाई को ठेकेदार जयप्रकाश पूनिया और भारूखेड़ा निवासी मुकेश गोदारा की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है, इस केस में पुलिस ने जहां पांच शूटरों को पकड़ा है वहीं इस मामले में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के चार मुख्य शूटर की भूमिका रही है, पुलिस ने सभी का अलग अलग रोल लिखा है, पकडे गए शूटर ने इस बात को स्वीकार किया है कि ये रंजिशन हत्या थी, डबल मर्डर का बदला डबल मर्डर, यानी 2014 में संगरिया में हुए छात्र संघ चुनाव में अमनदीप उर्फ़ सोनू और संदीप उर्फ़ पेट्रोल की हत्या का बदला लेने के लिए दोनों ठेकेदारों की हत्या की गयी है, पांचों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जायेगा जिसके बाद सभी को जेल में भेजा जा सकता है, जानिए किस का क्या रोल रहा? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.