62वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मैडल जीतकर चौटाला गांव की बेटी ने सरीन गोदारा ने पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। केरल के तिरुवेंद्रम में हो रही राष्ट्र स्तरीय चैंपियनशिप में सरीन गोदारा ने प्रोन और थ्रीपी प्रतिस्पर्धाओं में पांच गोल्ड मैडल के अलावा तीन कांस्य सहित कुल 8 मैडल हासिल किए हैं। बचपन से ही शूटिंग के शौक रखने वाली 18 वर्षीय सरीन गोदारा 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में चार गोल्ड मैडल जीते और सीनियर शूटिंग चैंपियनशिप के टीम इवेंट में एक गोल्ड और एक रजत मैडल हासिल किया। इसी तरह थ्रीपी में उन्होंने तीन कांस्य पदकों पर भी निशाना साधा। सरीन गोदारा ने अपनी इस जीत का श्रेय कोच प्रदीप कुमार को देते हुए कहा है कि उनके सहयोग से ही ये संभव हो पाया है। बता दें, कि सरीन गोदारा भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा है। इस उपलब्धि पर पूरे चौटाला गांव ने खुशी जाहिर की है।
चौटाला की इस छोरी ने जीते शूटिंग में 5 गोल्ड, गांव में खुशी का माहौल
parmod kumar