अभी मामले में अदालत की कार्रवाई चल रही है। गौरतलाब है कि किसान नेता नवदीप इस बार के किसान आंदोलन में भी काफी प्रमुख भूमिका में रहे हैं। पंजाब में किसान आंदोलन शुरू होने से पहले ही उन्होंने किसानों को एकजुट किया। इसके साथ-साथ लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को चुनौती भी थी।
इसी को लेकर वह पिछले लंबे समय से हरियाणा पुलिस के निशाने पर थे। इसके साथ ही फरवरी में किसानों के आंदोलन के दौरान नवदीप अपने अन्य साथियों के साथ बख्तरबंद पोकलेन मशीन लेकर आये थे और हरियाणा सरकार को चुनौती दी थी।














































