शहर की ‘सरकार’ में फंसा पेंच, किस महिला पार्षद के सर सजेगा चेयरपर्सन का ‘ताज’, देखिये ये रिपोर्ट

Parmod Kumar

0
785
हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद् की चेयरपर्सन का चुनाव आज नहीं हुआ, कोई खास वजह तो नहीं बताई लेकिन आकस्मिक कारण बताकर टाल दिया गया है, वैसे खास वजह बताई जा रही है कि भाजपा किसी एक महिला पार्षद ने नाम पर अपनी सहमति नहीं बना पायी है, अब चुनाव एक हफ्ते बाद 11 अगस्त को होगा, बता दें, कि भाजपा के कुल 9 पार्षद हैं तो हलोपा-कांग्रेस के 5-5 पार्षद हैं, निर्दलीय 3 और इनेलो के भी 2 पार्षद चुने गए थे, वहीं राहुल सेतिया समर्थित 6 पार्षद हैं, अब ऐसा बताया जा रहा है इन्हीं पार्षद के पास किंगमेकर भी भूमिका रहेगी, जिस खेमे में ये पार्षद चले जायेंगे चेयरपर्सन वहीं से बनेगा, करीब अढ़ाई साल पहले भाजपा समर्थित पार्षद शीला सहगल चेयरपर्सन चुनी गयी थी जिसको भाजपा के पार्षदों ने भी बगावत करके अविश्वास प्रस्ताव पारित करवाते हुए हटा दिया था, अब दो साल बाद फिर से चेयरपर्सन का चुनाव करवाने कि कवायद तेज हो गयी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here