सीवर के मेनहोल में गिरे किसान को तलाशने एनडीआरएफ का रेस्क्यू फिर तेज, आज अपनाया जा रहा ये तरीका?

Parmod Kumar

0
358
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव नटार में पिछले सात दिनों से सीवर के मेनहोल में गिरे किसान की तलाश जारी है, ये किसान सिंचाई की पाइप को डालने के लिए उतरा था कि बेहोश होकर गिर गया, उसको निकलने के लिए एक अन्य किसान भी मेनहोल में उतर गया था जिसे बाद में निकाल लिया गया था, हालांकि दूसरे किसान की अगले दिन मौत हो गयी थी लेकिन पहले किसान को अभी तक ढूंढा नहीं जा सका है, पहले जनस्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन फिर आर्मी और अब एनडीआरएफ की टीमों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है, खास बात ये भी है अब जिला प्रशासन ने केरल से रोबोटिक मशीन भी मंगायी है, जिसमें कैमरे लगे हुए हैं, देखिये ये पूरा रेस्क्यू लाइव.देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here