सीवरेज के पानी से सिंचाई करते हैं यहां के किसान, घग्गर के पानी का है सपना!

Parmod Kumar

0
362
हरियाणा के सिरसा जिले के काफी ऐसे गांव हैं जहां सीवरेज के पानी से सिंचाई होती है, इतना ही नहीं इस सीवरेज के पानी के लिए भी किसान जान जोखिम में डाल रहे हैं, नटार के एक किसान की जान चली गयी है तो दूसरे की तलाश जारी है, भूमिगत पानी 500 फ़ीट से भी गहरा है, जो सिंचाई के लायक भी नहीं है, सिर्फ नटार ही नहीं खाजाखेड़ा, सलारपुर, रंगड़ी खेड़ा सहित खरीद एक दर्जन ऐसे गांव हैं जहां ये तस्वीर पूरी तरह से काली है, पिछले कई सालों से यहां इन गावों को घग्गर का पानी देने की बात चल रही है, घग्गर से माइनर निकालने के लिए सरकार ने मंजूरी भी दे दी है लेकिन काम शुरू नहीं हुआ, मामला अधर में लटका हुआ है और यहां किसान सिंचाई के लिए जान गंवा रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here