बढ़ते प्रदूषण के बीच मौसम में बदलाव; प्रदेश के कई जिलों में बारिश, लोगों को स्मॉग से मिली राहत

lalita soni

0
79

हरियाणा में हुई बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, किसानों को इस बारिश का फायदा होने वाला है। इस समय हुई बारिश से तापमान में गिरावट होने से लोगों को ठंड का एहसास भी हुआ है।

Change in weather due to increasing pollution in Haryana, Rain in many districts of state

हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के बीच अचानक मौसम में हुए बदलाव से लोगों को राहत मिली है। कई जिलों में बूंदाबांदी और बारिश दिखने को मिली है। इस कड़ी में झज्जर में गुरुवार रात लगभग 11 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं सुबह की शुरुआत बारिश से हुई। बरसात होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और बारिश के कराण प्रदूषण भी कम हो गया। शुक्रवार सुबह प्रदूषण का स्तर 192 रहा।

अगेती फसलों में फायदा
नारनौल में भी तेज हवाओं के साथ वीरवार रात को हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसके कारण तापमान व वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे बादलों की गर्जना के साथ दोबारा हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, लेकिन कुछ देर बाद रूक गई। इस समय बारिश होने से तापमान और वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट हुई है। साथ में अगेती  सरसों फसल के लिए भी बारिश फायदेमंद है।
सिरसा में तेज हवाओं के साथ बूंदाबंदी हुई। जिसके कारण जिले में प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। इसके साथ ही फतेहाबाद में मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार शुक्रवार सुबह मौसम में बदलाव हुआ। सुबह-सुबह तेज हवा के बाद हल्की बारिश के कारण पिछले 10 दिनों से आसमान में छाए जहरीले धुएं से लोगों को राहत मिली। बारिश आने के बाद आसमान साफ हो गया। एक्यूआई 429 से घटकर 332 तक आ गया है। सुबह के नौ बजे फतेहाबाद का एक्यूआई 332 दर्ज किया गया।