दिल्ली सरकार 1 मई से 18 से ज्यादा उम्र वालों के लिए भी शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में मुफ्त वैक्सीन लगाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘देशभर में कोरोना का जबरदस्त कहर छाया हुआ है। कोरोना काल में समाधान एक ही है, वह है वैक्सीन। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 18 साल से ऊपर उम्र को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। इसका पूरा प्लान तैयार हो रहा है। आज 1 करोड़ 35 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है। महामारी में वैक्सीन बड़ा समाधान है। वैक्सीन लगवाने वालों को अस्पताल की जरूरत नहीं है। अगर कोरोना होगा भी तो ठीक हो जाएगा। इंग्लैंड में कोरोना का जबरदस्त कहर था, जैसा भारत में है, वहां भी वैक्सीन लगाई गई। वहां कोरोना कम होना और खत्म होने का कारण वैक्सीन को एक्सपर्ट मानते हैं।’