CM भूपेश बघेल बोले- भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है, इसलिए हमारे नेताओं को आने से रोक रही

Parmod Kumar

0
98

दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को रोक दिया गया। कांग्रेस ने दावा किया है कि पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया, वह रायपुर जा रहे थे। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस द्वारा रोके जाने के मामले में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पवन खेड़ा को विमान से उतारना दर्शाता है कि भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है। इसीलिए हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है।

उन्होंने एएनआई से कहा है कि एक तरफ बीजेपी प्रदेश में छापेमारी कर हमारे कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है। पवन खेड़ा को विमान से उतारना दर्शाता है कि भाजपा कांग्रेस महाधिवेशन से डरी हुई है।

तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही – जयराम रमेश

कांग्रेस के नेता और एमपी जयराम रमेश ने पवन खेड़ा को रोके जाने पर ट्वीट कर कहा है कि पहले ईडी ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

पवन खेड़ा को गिरफ्तार करना आपकी बौखलाहट – सुप्रिया

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपनी पुलिस के बल पर कब तक देश चलाइएगा। मोदी का अडानी प्रेम सिर चढ़कर बोल रहा है। पवन खेड़ा को गिरफ़्तार करना आपकी बौखलाहट और डर दिखाता है।

भाजपा बड़ी खबर बनाना चाहती थी, इसलिए उन्होंने पवन खेड़ा को गिरफ्तार:  सांसद संजय राउत
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा, भाजपा बड़ी खबर बनाना चाहती थी, इसलिए उन्होंने पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से 24 घंटे पहले, सीएम के करीबी सहयोगियों और कांग्रेस नेताओं पर ईडी और सीबीआई ने छापा मारा था। वे विपक्षी दलों का गला घोंट रहे हैं। यह आपातकाल  ही है।