फतेहाबाद लघु सचिवालय स्थित जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में वीरवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने रेड की। टीम के साथ गुप्तचर विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से भेजे गए फसलों के मुआवजा की वितरण संबंधी रिपोर्ट ली गई।
जानकारी के अनुसार किसानों की ओर से बार-बार फसल मुआवजा नहीं देने की शिकायतों को लेकर यह रेड संबंधी कार्रवाई की गई है। पिछले दिन रतिया हलके के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष भी मुआवजा वितरण नहीं होने का मामला रखा गया था। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के सदस्यों ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से मुआवजा वितरण की जानकारी ली। इसके अलावा तहसीलदारों के अकाउंट की जानकारी भी ली गई।

















































