Sirsa में CM Flying Team की छापेमारी| फर्जी डिग्रियों का जखीरा, जाली मोहरें मिली? Fake degrees

0
2

सिरसा शहर में पिछले कई महीनों ने फर्जी डिग्रियों का धंधा चल रहा था, जी हाँ सही सुना आपने| आज सीएम फ़्लाइंग की टीम ने शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ दवारकापुरी में छापा मारा, यहां श्री साईं के नाम से चल रहे एक एजुकेशन सेंटर पर भारी मात्रा में संदिघ्ध डिग्रियां और काईन तरह की जाली मोहरें भी मिली है, सेंटर के संचालक फिलहाल यहां से गायब है, टीमें पुरे मामले में कार्रवाई का रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|