सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 182 किलो मिली खराब मिठाइयां व नमकीन, पेय पदार्थों के लिए सैंपल

parmod kumar

0
195

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अशोक नगर स्थित सिंगला फूड प्रोडक्टस पर पेय पदार्थ और नमकीन तैयार करके बाजार में सप्लाई किया जा रहा है। टीम को मौके पर मैंगो ड्रिंक 2000 लीटर टैंक में और 2200 लीटर पैकिंग में मिला।

CM Flying raid in Fatehabad, found 182 kg of spoiled sweets and snacks, samples for beverages

सीएम फ्लाइंग हिसार की टीम ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम को साथ लेकर वीरवार को अशोक नगर की बत्रा कॉलोनी में स्थित सिंगला फूड प्रोडक्टस फैक्टरी में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को मौके पर भारी मात्रा में तैयार कोल्ड ड्रिंक और नमकीन मिली। टीम ने तीन पेय पदार्थो और दो नमकीन के सैंपल लिए। इसके अलावा टीम को करीब 182 किलो खराब मिठाईयां और नमकीन मिला। जिसे पर सीलन जमा हो रखी थी। टीम ने जिसे जमीन में दबाकर नष्ट करवा दिया।

टीम को मौके पर 4200 लीटर मैंगो ड्रिंक मिली तैयार
सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। मामले के मुताबिक मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अशोक नगर स्थित सिंगला फूड प्रोडक्टस पर पेय पदार्थ और नमकीन तैयार करके बाजार में सप्लाई किया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह ने एफएसओ डॉ.भंवर सिंह और सीआईडी के दिनेश कुमार और सीताराम को साथ लेकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया।
खराब माल को बीघड़ रोड पर खाली जगह पर गड्डे में दबवा दिया
टीम को मौके पर मैंगो ड्रिंक 2000 लीटर टैंक में और 2200 लीटर पैकिंग में मिला। इसके अलावा 65 लीटर एप्पल ड्रिंक, 425 लीटर एवन डायमंड जीरा सोडा और 100 किलो भुजिया व 150 किलो नमकीन मिला। टीम ने इनके सैंपल लिए। इसके अलावा टीम को मौके पर 24 किलो काना बर्फी, तीन टाइगर पफ्स, 20 किलो टॉफी, 10 किलो गुड टांगर, 2 किलो चूर्ण पूडिया, 100 किलो भीम के लड्डू, एक किलो नमकीन क्रिस्मो, 2 किलो नमकीन डांडिया और 20 किलो शक्कर पारे खराब मिले। इन पर फंगस जमी हुई थी। टीम ने खराब माल को बीघड़ रोड पर खाली जगह पर गड्डे में दबवा दिया।
बेसमेंट में रखा था खराब सामान
टीम ने फैक्टरी की जांच की तो बेसमेंट में खराब हालत में खराब माल मिला। जिसे खाने में प्रयोग नहीं किया जा सकता था। टीम ने संचालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेसमेंट में पानी आने के कारण खराब हो गया था।
जांच अधिकारी के अनुसार
अशोक नगर में एक फैक्टरी में कार्रवाई की गई है। यहां से कोल्ड ड्रिंक और नमकीन के सैंपल लिए गए है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। इसके अलावा खराब माल मिला है जिसे नष्ट करवा दिया गया है। -भंवर सिंह, एफएसओ।