Satish Kaushik के निधन पर ट्वीट कर CM खट्टर ने जताया शोक, लिखा, ‘असामयिक निधन से बेहद स्तब्ध हूं’

Parmod Kumar

0
220

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, अभिनेता और हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के चेयरमैन सतीश कौशिक के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, अभिनेता व हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के चेयरमैन श्री सतीश कौशिक जी के असामयिक निधन से बेहद स्तब्ध हूँ।

बेमिसाल अभिनय एवं निर्देशन हेतु उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा।

ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में ध्यान देने की प्रार्थना करता हूँ।

ॐ शांति

मनोहर लाल ने कहा कि सतीश कौशिक को उनके बेमिसाल अभिनय और निर्देशन के लिए सदैव स्मरण किया जाएगा। सतीश कौशिक का जाना कला जगत, विशेषकर हरियाणा के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को यह असीम दुख: सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।