राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर राजस्थान के किसानों को बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 23 दिसंबर को राज्य के किसानों को 1200 करोड़ रुपये का तोहफा दिया। नागौर की मेडता सिटी के डांगावास में आज 23 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं, कृषि आदान-अनुदान योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया।
हालांकि राज्य के 74 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का इंतजार है। प्रदेश के किसान लगातार इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त को जारी हुए एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन यह इंतजार अभी खत्म नहीं हो रहा है।
सीएम किसान योजना में किसानों को मिलेंगे या लाभ
किसानों को मिलेगी आर्थिक सहायता ताकि खेती से जुड़े खर्च आसानी से पूरे हो सकें
किसानों को आय बढ़ाने में मदद होगी, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत बनें
छोटे और सीमांत किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा
डीबीटी के माध्यम से राशि सीधे बैंक खाते में जाएगी जिससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा
खेती के लिए जरूरी बीज, खाद और अन्य जरूरतों की व्यवस्था से किसानों को होगी मदद
किसानों को कर्ज पर निर्भर होने से बचाने में मिलेगी सहायता
सीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपात्रता की शर्तें
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी संस्थागत भूमि धारक पात्र नहीं हैं। ऐसे किसान परिवार, जिनका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में हो तो उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनधारक, व पब्लिक सेक्टर के अधिकारी या कर्मचारी आदि के रेगुलर कर्मचारी भी अपात्र हैं। 10,000 रुपये या उससे अधिक पेंशन पाने वाले, टैक्स देने वाले किसान और डॉक्टर, इंजीनियर, वकील जैसे रजिस्टर्ड पेशेवर भी योजना के लाभ से बाहर हैं।
सीएम किसान योजना की पात्रता के लिए जानें ‘परिवार’ की परिभाषा
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान रजिस्ट्री के लिए लगाए जा रहे शिविर
कृषि विभाग, किसानों की मदद के लिए किसान रजिस्ट्री शिविर का आयोजन करा रही है। ताकि वे आसानी से अपना रजिस्ट्री कार्ड बनवा सकें और सरकारी योजनाओं का जल्दी लाभ पा सकें। रजिस्ट्री शिविर में आने वाले किसानों को अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल फोन और नई जमाबंदी नकल साथ लाना जरूरी है। राज्य में ये शिविर 5 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक लगाए जाएंगे। हर ग्राम पंचायत में तीन दिन का कैंप लगेगा, जिसका समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। शिविर की सही तारीख और स्थान की जानकारी के लिए किसान अपनी तहसील या पंचायत से संपर्क कर सकते हैं या https://rjfrc.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। किसान रजिस्ट्री के बाद भूमि रिकॉर्ड अपने आप अपडेट हो जाएगा।
सीएम किसान की लिस्ट में नाम कैसे चेक करें
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किस्त का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। हालांकि आशंका है कि इस बार कई नाम हटाए जा सकते हैं। ऐसे में आप यह चेक कर सकते हैं कि योजना में आपका नाम है या हट गया है।
सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://rajsahakar.rajasthan.gov.in/ पर जाएं
यहां सिटीजन कॉर्नर टैब में जाकर सिटिजन कॉर्नर चुनें
सिटिजन कॉर्नर में ‘सीएम किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति जानें’ पर क्लिक करें
अब अपना जिला चुनें और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और सर्च के बटन पर क्लिक कर दें
कब आएगा सीएम किसान का पैसा
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। सीएम किसान की चौथी किस्त के लिए भी किसानों को इंतजार करना पड़ा था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 18 अक्टूबर को खाते में सम्मान राशि भेजी थी। जबकि पीएम किसान का पैसा 2 अगस्त को ही आ गया था।
नहीं मिलेगी सीएम किसान सम्मान की पांचवीं किस्त, अगर नहीं किया ये काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 30 लाख से ज्यादा किसानों की 21वीं किस्त रोक दी गई है। राजस्थान में भी 6 लाख किसानों के खाते में पैसा नहीं आया था। अब आशंका है कि सीएम किसान सम्मान निधि की पांचवीं किस्त भी करीब 9 लाख किसानों की अटक सकती है। अगर आपने भी नीचे बताए काम नहीं किए हैं तो आपका भी पैसा रुक सकता है।
पीएम किसान की ईकेवाईसी न करना
फार्मर आईडी न बनवाना
आधार से जुड़ा बैंक खाता एक्टिव न होना
जमीन के लेटेस्ट कागज जमा न कराना
कृषि यंत्र योजना के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
जनाधार कार्ड जमाबंदी की नकल (6 माह से अधिक पुरानी नही हो)
लघु सीमान्त कृषक का प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (RC) की कॉपी (ट्रैक्टर से चलने वाले यंत्रों के लिए जरूरी)
कृषि यंत्र योजना के लिए कैसे होगा आवेदन
किसान खुद ऑनलाइन या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जनाधार नंबर से आवेदन कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की रसीद भी ऑनलाइन ही मिल जाएगी
कृषि यंत्र योजना के क्या है पात्रता
किसान के पास अपना खेत या संयुक्त परिवार की स्थिति में राजस्व रिकॉर्ड में नाम होना जरूरी है
ट्रैक्टर से चलने वाले कृषि यंत्र सब्सिडी के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए
तीन साल में एक बार ही सब्सिडी मिलेगी। एक वित्त वर्ष में एक ही कृषि यंत्र पर किसी भी योजना में सब्सिडी मिलेगी
राजकिसान पोर्टल पर मिले आवेदनों पर ऑनलाइन वरीयता के आधार पर सब्सिडी दी जाएगी














































