राजस्थान के 74 लाख किसानों को एक बार फिर खुशियों की सौगात मिलने जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के बाद अब राजस्थान के किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से 19 नवंबर को 2000 रुपये पहले ही खाते में आ चुके हैं। अब सीएम किसान सम्मान निधि के तहत 1000 रुपये की अगली किस्त की संभावित तारीख भी सामने आ गई है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से पात्र किसानों को साल में 6000 रुपये मिलते हैं, जो 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इसके अलावा कई राज्य सरकारें भी अपनी ओर से किसानों को आर्थिक मदद देती हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत अभी साल में 3000 रुपये अलग से दिए जाते हैं। यानी 1-1 हजार रुपये की तीन किस्तों में पैसा आता है। राजस्थान के सहकारिता विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 18 या 19 दिसंबर को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
किन किसानों के खाते में आएगा पैसा
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किस्त का पैसा उन्हीं किसानों के खाते में आएगा, जो पहले से ही पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपको अलग से कुछ कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार की ओर से आपके खाते में अलग से 1000 रुपये की तीन किस्तें साल में भेजी जाएगी।
किन किसानों के खाते में नहीं आएगा पैसा
अगर आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो सीएम किसान सम्मान का पैसा भी अटक सकता है। दरअसल केंद्र सरकार ने 31 लाख से ज्यादा संदिग्ध लाभार्थियों का पैसा रोक लिया है। अगर इस लिस्ट में आपका भी नाम है तो एक बार फिर आपको झटका लग सकता है। इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक फार्मर आईडी नहीं बनवाई है, या अभी तक ईकेवाईसी नहीं किया है, उन्हें भी निराशा हाथ लग सकती है।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का स्टेटस कैसे चेक करें
अगर आप मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान हैं तो अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सहकारिता विभाग के ऑफिशियल पोर्टल के सिटिजन कॉर्नर में जाना होगा।
पोर्टल पर ‘सीएम किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति जानें’ पर क्लिक करें
अब स्क्रीन पर खुले पेज पर जिला चुनें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरें
इसके बाद Search बटन पर क्लिक करें, आपके खाते की जानकारी खुल जाएगी
बढ़ सकती है सीएम किसान सम्मान निधि की राशि
इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को 3000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये किया जा सकता है। इसका मतलब हुआ कि राजस्थान के किसानों को साल में 9000 के बजाय 12000 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे। हाल ही में खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि इस राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा। हालांकि अभी तक तारीख का कोई ऐलान नहीं हुआ है।













































