सीएम ने पानीपत के लिए की 1768 करोड़ रुपये की घोषणाएं, अब तक की सबसे बड़ी सौगात

Parmod Kumar

0
158

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को गांव डाहर स्थित नई शुगर मिल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पानीपत में विकास कार्यों के लिए 1768 करोड़ रुपये की सौगात दी। इसके तहत उन्होंने वाटर रेनेवल प्रोजेक्ट के लिए 800 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जबकि बाकी 968 करोड़ रुपये अन्य विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा बजट पानीपत ग्रामीण और शहरी विधानसभा को दिया गया है। इसके अलावा इसराना विधानसभा की भी खासी डिमांड पूरी की गई है। इस दौरान उन्होंने पुरानी शुगर मिल की 70 एकड़ जमीन को एचएसवीपी को देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इसमें से 35 एकड़ जमीन में प्लाट काटे जाएंगे, जबकि 35 एकड़ जमीन में पेड़, पौधे और सड़कें बनवाई जाएंगी। ये एक कमर्शियल और रिहायशी सेक्टर के तौर पर डेवलप किया जाएगा। इसी दौरान सीएम ने मतलौडा में 3-वे का बस स्टैंड बनाने के लिए मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने गांव अहर पूठर में डीडीपीओ के माध्यम से पशु अस्पताल बनवाने की भी मंजूरी दी है। इससे पहले मुख्यमंत्री के समक्ष सांसद संजय भाटिया, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, शहरी विधायक प्रमोद विज के अलावा इसराना हलके से पूर्व मंत्री रहे कृष्ण लाल पंवार ने करीब 250 मांगें रखी थी। इनमें से ज्यादातर मांगों को मुख्यमंत्री ने मौके पर ही स्वीकृति दे दी है।