नूंह में चल रहे तनाव के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने आवास पर बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे क्षेत्र में पैरामिलिट्री की करीब 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। इससे पहले नूंह के हालात पर सीएम मनोहर ने ट्वीट भी किया था।
Nuh में तनाव के बीच सीएम मनोहर ने बुलाई आपातकालीन बैठक, गृह मंत्री अनिल विज सहित कई अधिकारी मौजूद
lalita soni































हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा और बवाल के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने आवास पर आज एक बजे बैठक रखी है। मीटिंग में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।बता दें कि नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के बीच से ही हिंसा का माहौल बना हुआ है, जिसके बाद हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे क्षेत्र में पैरामिलिट्री की करीब 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।













