हरियाणा विधायक दल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर मंथन और उन्हें जमीनी जामा पहनाने को लेकर चर्चा हुई. इसमें कहा गया कि कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करें. परिवार पहचान पत्र योजना पर भी बैठक में चर्चा हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार का मकसद एक लाख परिवारों की आय बढ़ाना है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि यह संगठन को चलाने की प्रक्रिया है. इसमें सरकार और संगठन के बीच आपस में फीडबैक लिया जाता है. बैठक में परिवार पहचान पत्र योजना पर चर्चा हुई. सरकार का मकसद एक लाख परिवारों की आय बढ़ाना है. योजना को लेकर सर्वे का और वेरिफिकेशन का काम जारी है. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में माइक्रो इरिगेशन पर भी चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं को माइक्रो इरिगेशन को लेकर जागरूकता फैलाने को कहा गया है. सरकार का मकसद हर खेत को पानी पहुंचाने का है. कोई भी खेत बिना पानी के न रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना से भी लोगों में है खुशी है. लाल डोरा समाप्त होने से लोगों को प्रॉपर्टी का अधिकार मिला है. इसके अलावा शहरी स्वामित्व योजना का भी लोग लाभ उठा रहे हैं. अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने पर भी बैठक में चार्चा हुई।
पंचायत चुनाव पर भी चर्चा
सीएम ने कहा बैठक में पंचायत चुनाव पर भी चार्चा हुई. विधायकों ने कहा कि माहौल ठीक है चुनाव करवाये जा सकते हैं. लेकिन हाईकोर्ट में 22 अगस्त को इस मसले पर होनी है. सुनवाई के बाद सरकार फैसला करेगी।
गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर निशाना
गुरनाम सिंह चढूनी पर भी मुख्यमंत्री ने निशाना साधा. गुरनाम सिंह ने पंजाब में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा किसान आंदोलन के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है. किसानों के हित से इसका कोई वास्ता नहीं. जो बात हमने पहले कई थी, वही बात गुरनाम सिंह ने कही है. मुख्यमंत्री ने कहा किसान भी नए कृषि कानूनों को अच्छा मानते हैं. पुराने कृषि कानूनों में किसानों को मार्केट फीस देनी पड़ती थी. नए क़ानूनों में किसानों को मार्केट फीस नहीं देनी होगी. कानूनों के स्टे होने के बाद सरकार ने दोबारा मार्केट फीस बढ़ा दी है।