जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मनोहर लाल, कहा- जल्द ही बुढ़ापा पेंशन 3 हजार करेंगे

lalita soni

0
147

हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल कृषि मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं, सीएम मनोहर लाल जन संवाद कार्यक्रम में हिसार विधानसभा के लोगों की समस्याएं सुनी। विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों, जन कार्यों तथा घोषणाओं के संबंध में पूरी जानकारी के साथ ही अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

CM Manohar Lal public dialogue program in Hisar HAU, will directly interact with common people
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में पहुंचकर जन संवाद कार्यक्रम भाग लिया। इस दौरान सीएम कार्यक्रम शुरू करने से पहले नैनीताल में हुए हादसे को लेकर शोक संदेश पढ़ा। वहीं, उन्होंने कहा कि तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।अगर जरूरत पड़ी तो घायलों को एयरलिफ्ट कराकर किसी दूसरे बड़े अस्पताल में पहुंचाया जाएगा।

इस दौरान सीएम ने जल्द ही बुढ़ापा पेंशन 3 हजार करेंगे। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि एक भेजते हैं तो 15 पैसे लोगों तक पहुंचते हैं लेकिन भाजपा ने व्यवस्था को बदला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नौ साल में कांग्रेस सरकार के 10 साल ज्यादा काम किए हैं। सीएम कार्यक्रमों के सुरक्षा के दृष्टिगत धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं।
कृषि मेले में शिरकत करेंगे सीएम
जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री कृषि मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।