हरियाणा के कैथल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को एक खेल-कूद स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की पहचान धाकड़ किसान,धाकड़ जवान व धाकड़ पहलवानों से है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वहीं खिलाडि़यों को आर्थिक सहायता के अलावा नौकरियों में भी ए, बी, सी श्रेणी के तहत आरक्षण देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाडि़यों व कोचों को एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने खिलाडियों को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही 1100 खेल नर्सरियां चल रही हैं और इस बार बजट में 400 और नई खेल नर्सरियां खोलने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले खिलाडि़यों को पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रोत्साहन राशि दी जाती है। ओलम्पिक स्वर्ण विजेता को 6 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है जोकि किसी भी प्रदेश से सर्वाधिक है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस खेल स्पर्धा में पहले स्थान पर रही कैथल की टीम को 55 हार्सपॉवर इंडो फार्म ट्रैक्टर, मैडल, सर्टिफिकेट व शील्ड देकर तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली कुरूक्षेत्र की टीम को 45 हार्सपावर इंडो फार्म ट्रैक्टर, मैडल, सर्टिफिकेट व शील्ड तथा तीसरे स्थान पर रही यमुनानगर की टीम को मैडल, सर्टिफिकेट, शील्ड व 1 लाख 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।