मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को महर्षि वाल्मीकी आश्रम में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधी लोग सिर्फ खामियां तलाश करने में लगे हैं, ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके। ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा। इनकी बातों में आकर हम अपने साथ-साथ देश व प्रदेश का भी नुकसान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही देश महर्षि वाल्मीकी के सपनों का देश बन पाएगा और उसी दिशा में काम किया जा रहा है।