हरियाणा में नशे के खिलाफ शुरू किया गया अमर उजाला अभियान युद्ध-नशे के विरुद्ध एक दूसरे चरण में प्रवेश करने जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं संवाद का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी राज्य में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए अमर उजाला के मंच से महाअभियान का शंखनाद कर एक्शन प्लॉन लॉन्च करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों से आए विद्यार्थियों को वह नशे के विरुद्ध शपथ दिलाकर एक नई जंग की शुरुआत करेंगे। सीएम सैनी नशे की समस्या को खत्म करने के लिए वचनबद्ध हैं। वह समय-समय पर इस सामाजिक समस्या के खिलाफ कड़ा प्रहार भी करते रहे हैं।
नशे के खिलाफ सुझावों के लिए होगा संवाद
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य की गृह सचिव व वरिष्ठ आईएएस डा. सुमिता मिश्रा, स्वास्थ्य महानिदेशक डा. कुलदीप भी मौजूद रहेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान नशे के खिलाफ जंग लड़ रहे अलग-अलग विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के बीच एक संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। संवाद से छनकर आए विचारों और सुझावों को अभियान से जुड़े हितधारकों व समाजसेवी संस्थाओं तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जाएगा।
संवाद में राज्य के ड्रग कंट्रोलर मनमोहन तनेजा, स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक ( मनोरोग ) डा. ब्रह्मदीप सिद्धू, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एसपी पंखुड़ी कुमार, कानून विशेषज्ञ व वरिष्ठ एडवोकेट अभिषेक राणा, अराइव सेफ एनजीओ के संचालक हरमन सिद्धू और नशामुक्ति केंद्र संचालक डा. अभिमन्यु रामपाल शामिल होंगे, जो अपने-अपने विषयों को बारीकियों से रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान ही उन लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कई बाधाओं के बावजूद नशे की खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी है।

















































