सीएम नायब सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित, मेडल पहनाकर थपथपाई पीठ

parmod kumar

0
64
एक छात्रा ने सवाल किया कि नीट जैसी परीक्षा लीक हो रही है इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे है? इस पर सीएम ने कहा कि सरकार का ध्यान इसकी ओर है। हम बोर्ड में भी अब क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू कर रहे हैं। इसके साथ ही सख्त कानून बनाए जा रहे हैं। हमारे यहां भी कुछ लोग प्रलोभन के कारण गलत कदम उठा लेते हैं और अगर कोई गलत कदम उठाएगा तो उसे सजा भी होगी।
मेडल वितरण से पहले कुछ विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से सवाल किए। एक छात्रा ने पूछा कि आदर्श छात्र बनने के लिए क्या करना चाहिए। दूसरी छात्रा ने सवाल किया कि अंग्रेजी के बिना भी क्या आगे बढ़ा जा सकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्कुल इसके बगैर भी आगे बढ़ा जा सकता है। हमें अपनी मातृ भाषा का भी ज्ञान हो सकता है।
सीएम सैनी ने कहा कि समाचार पत्रों को भी पाठ्यक्रमों में शामिल करना चाहिए। विजय जी ने एक पत्र लिखकर हमसे कहा है कि हम इसका सम्मान करते हैं और हम इस पर जरूर विचार करेंगे। जय हिंद, जय भारत, जय भारती के साथ उन्होंने अपना संबोधन खत्म किया।
सीएम सैनी ने आगे कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि पढ़ाई को लेकर मां-बाप पर भार न रहे और युवाओं को भी मौका मिले। हम कोशिश कर रहे हैं कि एक लाख अस्सी हजार रुपये से कम आय के परिवारों के लिए शिक्षा मुफ्त की जाए। हमारी कोशिश है कि एक भी बच्चा ऐसा न रहे जिसे शिक्षा प्राप्त न हो।