होम CM Manohar Lal Khatter सिरसा में डेरा ब्यास पहुंचे सीएम, संगत में बैठकर सुनी शब्दवाणी

सिरसा में डेरा ब्यास पहुंचे सीएम, संगत में बैठकर सुनी शब्दवाणी

lalita soni

0
51

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को सिरसा के सिकंदरपुर गांव में स्थित डेरा ब्यास में पहुंच कर महाराज गुरविंदर सिंह से भेंट की और सत्संग का श्रवण किया। इसके बाद सिरसा ने शहर में अलग-अलग जगह निरीक्षण कर कई घोषणाओं को मूर्त रूप देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने सिरसा में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज का जनवरी माह में शिलान्यास करने के साथ ही इसका नाम डेरा बाबा सरसाईनाथ के नाम पर करने की घोषणा की। जनवरी महीने में वे स्वयं इस मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास करने आएंगे।

सीएम ने सिरसा में रेडक्राॅस की भूमि पर एक एकड़ में नशा मुक्ति केंद्र बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने अनाज मंडी में पहुंचकर आढ़तियों की समस्याएं सुनी और कहा कि अनाजमंडी के रखरखाव का जिम्मा मार्केट कमेटी को सौंपा जाएगा। थेहड़ से विस्थापित 750 परिवारों को स्थायी जमीन दिये जाने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव सलारपुर में 35 एकड़ जमीन देखी गई है, जहां सभी परिवारों को 100-100 गज के प्लाट फ्री दिये जाएंगे। अगर आवश्यकता हुई तो मकान बनाने के लिए बैंक से ऋण भी दिलवाएंगे।

ऑटो मार्केट के दुकादारों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो मार्केट के दुकानदारों द्वारा 1997-98 में नगर परिषद को 70 लाख रुपये की राशि दी गई थी, उसे ब्याज सहित लौटाया जाएगा, यह राशि करीब पांच करोड़ बनती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो मार्केट में 7 करोड़ की लागत से 210 नई दुकानों का निर्माण करवाकर नीलामी के माध्यम से इन दुकानों को अलाट किया जाएगा। उन्होंने साध संगत के साथ बैठकर महाराज गुरविंद्र सिंह ढिल्लो की शब्दवाणी भी सुनी।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने महाराज गुरविंदर सिंह ढिल्लो के निवास स्थान पर जाकर उनसे भेंट की तथा उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास द्वारा की जा रही मानवता की सेवा और सामाजिक सद्भाव कार्य की सराहना की। इस मौके पर विधायक गोपाल कांडा, भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, सुरेंद्र आर्य, गोबिंद कांडा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, अमन चोपड़ा, नीरज बंसल व अन्य मौजूद रहे।