सीएम बोले- नशे को खत्म करने के लिए नियम कानूनों को बदलने के लिए भी तैयार

Parmod Kumar

0
144

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को नशा मुक्त अभियान की राज्य कार्य योजना को सार्वजनिक कर एक पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही नशा तस्करों से लेकर नशा बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए प्रयास और साथी नाम से दो ऐप लांच किए गए। कार्यक्रम का आयोजन मधुबन पुलिस अकादमी के हर्षवर्धन ऑडिटोरियम में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की ओर किया गया। करनाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा व्यक्ति को खोखला कर खत्म कर देता है। उन्होंने नशा तस्करों की तुलना आतंकवादी से की। साथ ही ऐसे लोगों को कठोर दंड की वकालत की। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान तैयार कर प्रदेश में नशे के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ी गई है योजना के क्रियान्वयन के समय यदि कोई अड़चन आए, कोई नियम कानून बदलने की जरूरत हो तो उसके लिए भी सरकार तैयार है। इस राज्य कार्य योजना में नशे से ग्रस्त व्यक्ति की पहचान करके उसे उचित परामर्श और चिकित्सा देकर उसका पुनर्वास किया जाना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अब सरकार, एनजीओ और समाज के सभी लोग मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।