रवि दहिया के गांव पर सीएम मेहरबान, न करने वाली घोषणा भी कर डाली, बोलो: कुण्डी नहीं लगाओगे!

Parmod Kumar

0
380
टोक्यो में पदक जीतकर लौटे रेसलर रवि दहिया के गांव नाहरी में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गांव के लिए कर दी करोड़ों की घोषणाएं, गांव को मिलेगा शहरों की तरह सुविधाएँ, गांव की फिरनी, स्वास्थ्य केंद्र, स्वच्छ पेयजल रसोई तक, वाटर डरेन, लाइब्रेरी, स्टेडियम, 24 घंटे बिजली दी जाएगी, जोहड़ का सौन्द्रीयकरण भी होगा, इसके साथ सीएम ने गांव के लोगों को बिजली कुण्डी ना लगाने की बात कही, सभी को सपथ दिला दी, अगर गांव के लोग बिजली बिल भरें तो 24 घंटे बिजली दी जाएगी, देखिये ये रिपोर्ट