कुरुक्षेत्र में CM आवास का घेराव: कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच टकराव, हल्की पानी की बौछारों का प्रयोग

parmodkumar

0
3

कुरुक्षेत्र में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का प्रयास किया, जिस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हल्की पानी की बौछारें कीं, जिससे माहौल और गरमा गया।युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध जता रहे थे और मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे थे।

पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग कर रखी थी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जब कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पानी की हल्की बौछारें कीं।

प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए अपनी मांगें दोहराईं, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उन्हें रोक दिया गया। किसी तरह की बड़ी झड़प या लाठीचार्ज की सूचना नहीं है, हालांकि माहौल काफी तनावपूर्ण रहा।पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात कर रखा है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। युवा कांग्रेस नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है और कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।