हरियाणा के सिरसा में स्थित नेशनल कॉलेज के बाहर आज दोपहर को पुलिस की ओर से एक स्टूडेंट का चालान काट दिया, यूं तो आज सुबह से ही पुलिस ने पुरे शहर में चालान काटने का अभियान शुरू किया हुआ है, लेकिन जैसे ही कॉलेज के बाहर एक स्टूडेंट का बाइक इम्पाउंड कर उसको 24 हजार रूपये का चालान थमाया तो छात्रों ने हंगामा कर दिया, छात्र का आरोप है पुलिस ने उसके कागजात नहीं चेक किये और उसको गाली गलौज करते हुए उसको जबरदस्ती 24 हजार का चालान काट दिया जबकि उसके कॉलेज की तीन साल की फीस भी 24 हजार नहीं है, देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी और स्टूडेंट। देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट पंकज कुमार।