कॉलेज एडमिशन अपडेट: एक साथ तीन कॉलेजों में आवेदन कर पाएंगे विद्यार्थी, पहली बार लगेगी फीस

Parmod Kumar

0
152

शिक्षा विभाग ने स्नातक संकायों में दाखिले के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी है। जिसके तहत रोहतक जिले के 16 कॉलेजों में 12वीं पास विद्यार्थी दाखिला ले पाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। केवल ऑनलाइन माध्यम से ही विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। विद्यार्थियों से इस बार दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की फीस भी ली जा रही है। फीस जमा करवाकर ही विद्यार्थी दाखिला ले पाएंगे। वहीं विद्यार्थियों को एक साथ तीन कॉलेजों में दाखिला के लिए आवेदन करने का विकल्प दिया गया है। विद्यार्थी जिस कॉलेज को अपनी पहली पसंद चुनेंगे, वहीं पर उनके दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच की जाएगी। दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच के बाद ही विद्यार्थी दाखिला प्रक्रिया व मेरिट लिस्ट हा हिस्सा बन पाएंगे। विद्यार्थियों को दाखिला प्रक्रिया का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन के लिए 8 दिन का समय ही दिया है। जिसके कारण विद्यार्थी बिना समय गवाएं, दाखिला लेने की प्रक्रिया में जुट गए। यूजी कक्षाओं में दाखिला दाखिले के लिए 1 अगस्त से एडमिशन पोर्टल खोलने का शेड्यूल जारी किया गया था। जिसके बाद विद्यार्थी 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। ताकि मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला मिल सके। जारी शेड्यूल के अनुसार करीब एक महीने में दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए फीस भी रखी गई है।