सिरसा में कामराजा के साथ कॉमेडी? Sirsa| Loksabha Election 2024| V Kamraja IPS| BJP| Congress| INLD|

Parmod Kumar

0
37

2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने के इरादे से सिरसा में आये वी कामराज के साथ फिर से कॉमेडी हो गयी, कामराजा सिरसा के एसपी रहे हैं, 1992-93 में, ये वो समय था, जब सिरसा में आतंकवाद का दौर था, कामराजा ने गांव गांव में जाकर लोगों की मदद से लॉ एंड आर्डर की सिथति को संभाला था, कामराजा मुलत: तमिलनाडु के रहने वाले हैं, वो 2019 में सिरसा आये, उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया, ये चर्चा थी, कि उनको शायद बीजेपी टिकट दे दे, उस समय सुनीता दुग्गल को टिकट दे दिया, कामराजा को थोड़े दिन सुनीता दुग्गल के साथ प्रचार करते भी दिखे, लेकिन उसके बाद गायब हो गए, अब फिर से चुनाव का समय आ गया तो कामराजा फिर से सिरसा आ गए, पिछले छह महीने से सिरसा में एक्टिव है, गांव में दीवारों पर मोदी सरकार का प्रचार दिख रहा है, रेस्ट हाउस में कमरा लेकर रहे, बाद में कोठी भी ले ली, वही जिसमें सुनीता दुग्गल ने रहकर चुनाव लड़ा था, लोगों में फिर चर्चा चली कि इस बार कामराजा सीएम मनोहर लाल से मिलकर आये हैं, अब टिकट अशोक तंवर को मिल गया, सोशल मीडिया से कामराज गायब हो गए, फिर चर्चा चली कि वो निर्दलिय चुनाव लड़ेंगे, कभी इनेलो की टिकट की बात आयी, इनेलो ने भी टिकट बाँट दी, रही बात नॉमिनेशन की तो उसका समय बाकी है, वैसे लग नहीं रहा कि कामराजा निर्दलीय चुनाव लड़ने की हिम्मत दिखाएंगे, फ़ोन किया गया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया, खैर छोड़िये, अब कामराजा के साथ कॉमेडी तो हो ही गयी, अब चर्चा है कि 2029 में फिर से कामराजाआएंगे| तब तक के लिए इंतजार कीजिये, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|