कमिश्नर ने SBI बैंक पर ठोका जुर्माना, रैम्प में खामियां, रोडवेज अफसरों को चेताया!

Parmod Kumar

0
272

आज सिरसा में निशक्त आयुक्त राजकुमार मक्कड़ पहुंचे, निशक्त आयुक्त ने बस स्टैंड, स्कूल-कॉलेज, बैंक और शॉपिंग माल का निरिक्षण किया, इन निरिक्षण में दिव्यांग को मिलने वाली तमात सुविधाओं में बड़ी खामियां मिली, बस स्टैंड पर रैम्प था, लेकिन शौचालयों, पीने के पानी, बस में चढ़ने वाली खिड़कियों में हैंडल नहीं होने से अफसरों को चेतावनी दी है, कहा है अगर एक महीने के भीतर खामियों को पूरा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ हिसार रोड पर एसबीआई बैंक के रैम्प में खामियां मिली, जिस पर बैंक मैनेजर को दस हजार का नोटिस दिया गया है, ये जुर्माना राशि समाज कल्याण विभाग वसूल करेगा, अगर एक महीने के भीतर खामियों को दूर नहीं किया गया तो जुर्माना की राशि 50 हजार से 5 लाख रुपये तक हो सकती है, आज निशक्त आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने बस स्टैंड के साथ बैंकों, स्कूल, कॉलेज और शॉपिंग माल का भी निरिक्षण किया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह