नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है इस साल कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट 19 जून 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज में दाखिला दिया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट में उम्मीदवारों से क्वांटिटेटिव टेक्नीक, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, इंग्लिश, लीगल रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग से सवाल पूछे जाते हैं। क्लैट पीजी में कुल 120 सवाल और क्लैट यूजी में 150 सवाल होते हैं। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।