कंपार्टमेंट की परीक्षा देने पहुंच गया छात्र का भाई, एफआईआर दर्ज

Bhawana Gaba

0
227

सेक्टर-15 पार्ट टू स्थित सालवान पब्लिक स्कूल में बुधवार को हुई कंपार्टमेंट परीक्षा का सेंटर था। यहां चेकिंग में सामने आया कि एक युवक अपने भाई का कंपार्टमेंट पेपर देने पहुंच गया। उसने खुद की गलत पहचान बताई, लेकिन चेकिंग में पकड़ा गया। सिविल लाइन थाना में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, सालवान पब्लिक स्कूल की सेंटर सुपरिंटेंडेंट रश्मि मलिक ने यह शिकायत दी है। उनका कहना है कि 10वीं क्लास के कंपार्टमेंट वाले छात्रों का बुधवार को पेपर था। इस दौरान मोहम्मद पुर निवासी छात्र को पेपर देना था। लेकिन चेकिंग में पाया गया कि उसकी जगह उसका भाई पेपर देने आ गया। दोनों सगे भाई बताए गए हैं। गुड़गांव के ही शिशु कल्याण सीनियर सेकंडरी स्कूल के वे छात्र हैं। पकड़े गए छात्र के पास आधार कार्ड की फोटोकॉपी, स्कूल का आईकार्ड, एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी, पकड़े गए छात्र का लिखित माफीनामा, परीक्षक धर्म सिंह व अफराह बरीन के लिखित बयान के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस स्कूल में पहुंची और छात्र को हिरासत में लिया। एसएचओ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।