27 साल बाद हो रहे नगर पालिका चुनावों में चेयरपर्सन पद के लिए 7 उम्मीदवारों में मुकाबला

Parmod Kumar

0
159

1995 के बाद अब हो रहे नगरपालिका चुनावों में एक कवरिंग प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद चेयरपर्सन पद के लिए 7 उम्मीदवारों में मुकाबला होना तय हो गया है। चेयरपर्सन पद के लिए भाजपा की शालिनी शर्मा, आम आदमी पार्टी की सीमा सैनी, इनेलो की पूनम राणा, कांग्रेस समर्थित निशा अग्रवाल, आजाद प्रत्याशी समृद्धि मेहता, विजय लक्ष्मी सेतिया व प्रीति सैनी के मध्य टक्कर होगी। नपा चुनावों में पहली बार चेयरपर्सन के लिए सीधे हो रहे चुनावों में 5568 पुरुष तथा 4945 महिला मतदाता 19 जून को अपनी पसंद की चेयरपर्सन के लिए मतदान करेंगे। नपा प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न बांटे| मैदान में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आबंटित कर दिए हैं। रिटर्निंग अधिकारी बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि चेयरपर्सन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी शालिनी शर्मा को कमल का फूल, आप की सीमा सैनी को झाड़ू तथा इनेलो की पूनम राणा को चश्मा आबंटित किया गया है जबकि आजाद प्रत्याशियों निशा अग्रवाल को कुर्सी, विजय लक्ष्मी सेतिया को बस, समृद्धि मेहता को कुल्हाड़ी तथा प्रीति सैनी को घड़ी चिह्न आबंटित किया है।