देश के किसानों को पारम्परिक फसलों में लगातार हो रहे घाटे के कारण बहुत से किसान कुछ नया करना चाहते हैं, किसान चाहते हैं कि उन्हें पारम्परिक फसलों के बदल के रूप में कोई ऐसी जानकारी मिले जिससे वो कम समय में अच्छी कमाई कर सकें। इसी लिए आज हम किसान भाइयों को बताने वाले हैं कि आप पारम्परिक फसलों को छोड़कर ड्रैगनफ्रूट की खेती करके कम से कम 10 लाख रुपए प्रति एकड़ कमा सकते हैं।
आपको बता दें कि ड्रैगन फ्रूट का पौधा अपने आप खड़ा नहीं हो सकता इसी लिए इसकी खेती के लिए खेतों में पोल लगाए जाते हैं। इसके लिए कंक्रीट के पोल सबसे बढ़िया रहते हैं, क्योकि न तो इसे दीमक लगने का खतरा रहता है और न ही ये किसी तरह से पौधे को नुकसान पहुंचता है। कंक्रीट पोल लगाने में खर्चा भी कम आता है। ड्रैगन फ्रूट के एक पौधे से कम से कम 20 साल तक फल लिया जा सकता है।
अगर कोई किसान एक एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहता है तो इसके लिए 8×10 स्पेस के हिसाब से पोल लगाए जाएंगे। यानि एक एकड़ में करीब 450 से 500 पोल लगेंगे। इसी के सात बाकी सेटअप को मिलाकर करीब 5 से 6 लाख रुपए प्रति एकड़ खर्च आएगा। लेकिन आपको बता दें कि एक बार इन्वेस्टमेंट करने के बाद आपका कोई भी खर्च नहीं होगा, करीब 20 साल तक आप इससे कमाई कर सकते हैं।
कमाई के बारे में बात करें तो इस फसल की कमाई आपकी वैराइटी पर निर्भर है। इसी लिए पौधे लगाने से पहले उस किस्म के बारे में पूरी जानकारी जरूर लें। खास बात ये है कि हर फसल के बाद इसका अगली फसल में उत्पादन और भी बढ़ जाता है। ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें….