प्रदर्शनकारी किसानों की घटती संख्या से चिंतित संयुक्त किसान मोर्चा, राकेश टिकैत ने बताई अजीब वजह

Parmod Kumar

0
652

तीनों कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर दिल्ली से सटे गाजीपुर, शाहजहांपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का प्रदर्शन फीका पड़ने लगा है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के अलावा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी आंदोलन की सफलता को लेकर कितने ही दावे करें, लेकिन सच यह है कि दिल्ली की सीमाओं पर जुटे किसानों की संख्या तेजी से घटती जा रही है। गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर पहले की तुलना में प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या बेहद कम है। बताया जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत भी इस बात से हैरान-परेशान हैं कि यूपी गेट पर किसान प्रदर्शनकारियों की संख्या 200 से भी नीचे आ गई है। टेंट भी उखड़ने लगे हैं। किसानों की घटती संख्या पर किसान नेता राकेश टिकैत ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मंगलवार को वह जब यूपी गेट पर पहुंचे थे तो उनके चेहरे पर निराशा के भाव साफ नजर आ रहे थे। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने यूपी गेट पर बने मंच पर बैठने के बजाय किसानों के बीच बैठकर यह संदेश देने की कोशिश की कि वह उनके साथ हैं। बावजूद इसके यूपी गेट पर भीड़ बढ़ती नहीं दिखाई दे रही है। जानकारों की मानें तो लंबा खिंचता आंदोलन अब तक बेनतीजा है, इससे किसान प्रदर्शनकारियों में निराशा होने लगी है। वह आंदोलन की सफलता को लेकर चिंतित नजर आने लगे हैं।

किसानों की घटती संख्या पर बोले राकेश टिकैत

यूपी गेट पर किसान प्रदर्शनकारियों की घटती संख्या पर किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि दोपहरी में क्या करें, टेंट में बैठे हैं फिर आ जाएंगे। अभी तो खेती में भी जा रहे हैं। इसी के साथ राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन लंबा चलेगा और हम सर्दियों तक भी यहां पर बैठने के लिए तैयार हैं।