बधाई: Haryana का ये Block बना Number One| हर गांव में खुली Digital Library

parmod kumar

0
281

हरियाणा के जींद जिले का जुलाना ब्लॉक, जो अब नंबर वन है, यहां सामाजिक सरोकार परिवार ने जो कर दिखाया, हर गांव में ग्राम सभा की राय से डिजिटल लाइब्रेरी खोली गयी है, पीने के पानी की व्यवस्था की गयी है, बच्चो की शिक्षा के लिए उनको सम्मान देना और स्कॉलरशिप देने के लिए बड़े कदम उठाये हैं, संस्था के सेवक सुरेंदर लाठर कहते हैं कि हमारा लक्ष्य है, हर परिवार को पढाई, दवाई और कमाई देना है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ|