कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ चार शब्दों का नया हथियार लेकर आई है। कांग्रेस ने बीजेपी के 10 साल के शासन पर रणनीति तैयार की है। कांग्रेस ने 10 साल अन्याय काल’ का नारा दिया है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में इसी नारे के साथ उतरेगी।
कांग्रेस लाएगी ब्लैक पेपर
केंद्र सरकार के अर्थव्यवस्था के श्वेत पत्र के जवाब में कांग्रेस ने पलटवार करने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस का कहना है कि वह केंद्र के अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र के खिलाफ ब्लैक पेपर लेकर आएगी। कांग्रेस मोदी सरकार को बेरोजगारी और महंगाई पर घेरने की योजना बना रही है।
झूठे बयान दे रहे पीएम : शिवसेना
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने निशाना साधा। राउत ने कहा कि राज्यसभा में पीएम मोदी का जो भाषण था वह किसी पीएम का भाषण नहीं लगा। जो नेता 10 साल से इस देश के प्रधानमंत्री हैं और इस देश का नेतृत्व कर रहे हैं उनकी भाषा में जो संयम होना चाहिए वो हमें नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि 10 साल में आप अपना एक भी ऐसा भाषण दिखाएं जिसमें आपने पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर हमला न किया हो। आप अपनी बात करें आप बार-बार कांग्रेस की बात क्यों कर रहे हैं झूठे बयान क्यों दे रहे हैं आप कोशिश करो कि इस देश को नहरू जैसा 5% भी बन सको।
जम्मू-कश्मीर के बजट पर चर्चा
बजट सत्र में आज सातवें दिन अंतरिम बजट 2024-25 पर चर्चा हो रही है। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अंतरिम बजट पर आज राज्यसभा में फिर से चर्चा शुरू होगी।
राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ाई गई
राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन में बुधवार को यह घोषणा की। सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही धनखड़ ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की मंगलवार को हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी जिसमें मौजूद सभी दलों के नेताओं ने राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ाए जाने पर सहमति जताई। धनखड़ ने कहा कि 10 फरवरी को बैठक के दिन ना तो शून्यकाल और ना ही प्रश्नकाल होगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार 2014 से पहले और उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक ‘श्वेत पत्र’ पेश करने की योजना बना रही है और इसके लिए कार्यवाही आगे बढ़ाई गई है। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी और इसे नौ फरवरी को समाप्त होना था।