नेशनल हेराल्डकेस की जांच कर रही ईडी ने यंग इंडियन के दफ्तर को बुधवार को सील कर दिया। बता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के बाद की। वहीं इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में हलचल बढ़ गई है। गौरतलब है कि अपनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के हेराल्ड हाउस में यंग इंडियन के कार्यालय को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को तलाशी पूरी करने के लिए तलब किया गया है। सूत्रों ने बताया कि जब भी अधिकृत व्यक्ति तलाशी के लिए उपस्थित होगा, सील हटा ली जाएगी। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह से डरता नहीं हूं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता। कर लें जो करना है, मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा। सुन लो और समझ लो!”ईडी के एक्शन को लेकर राहुल गांधी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा, “देश में लोकतंत्र के खिलाफ जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं, उसके खिलाफ हम खड़े रहेंगे। चाहे वो कुछ भी कर लें। कोई फर्क नहीं पड़ता।” राहुल गांधी ने कहा कि मेरा काम है देश और लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में भाईचारे को कायम रखने का काम मैं करता रहूंगा। ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर के बाहर भी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और कांग्रेस मुख्यालय की ओर जाने वाले रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। बता दें कि यह मामला यंग इंडियन एंड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के बीच कथित वित्तीय अनियमितताओं की ईडी जांच से संबंधित है, जोकि नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करता है।